Uttarnari header

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी बोले, उत्तराखण्ड में बनेगा शहीद जसवंत सिंह का मंदिर

उत्तर नारी डेस्क 

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बीते मंगलवार को सैन्यधाम निर्माण पुरुकुल स्थित जमीन का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने यहां विभागीय अफसरों के साथ बैठक की थी। इस मौके पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सैन्यधाम में शहीद जसवंत सिंह और शहीद बाबा हरभजन सिंह के भव्य व अद्भुत मंदिर बनाया जाएगा।। 

उन्होंने जिलाधिकारी डा. आशीष श्रीवास्तव व सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सैन्यधाम के आवंटित भूमि व उससे लगती हुई निजी भूमि को स्पष्ट रूप से चिह्नित कर अप्रोच रोड की भूमि निर्धारित कर ली जाए। यदि इस संबंध में शासन स्तर से कोई दिशा-निर्देश अपेक्षित हों तो पत्रावली मूवमेंट का कार्य आगामी 15 दिनों में पूर्ण कर लिया जाए। साथ ही सैन्यधाम निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था पेयजल निर्माण शाखा के अफसरों से मंत्री ने कहा कि सैन्यधाम का निर्माण दो चरणों में किया जाए। पहले चरण में एप्रोच रोड, प्रवेश द्वार, सेना में पूजे जाने वाले शहीद जसवंत सिंह और बाबा हरभजन सिंह के मंदिर एवं सैन्य साजो-सामान स्थापित करने के प्लेटफार्म, चाहरदीवारी का काम किया जाएगा और सैन्यधाम को वीरता व पराक्रम का प्रतीक बनाने के लिए पेशेवर डिजाइनर कंपनियों के प्रस्तुतीकरण आमंत्रित किए जाएं।

इस अवसर पर सचिव सैनिक कल्याण एल. फेनई, चीफ इंजीनियर पेयजल सुभाष चौहान, एमडी उपनल ब्रिगेडियर पीपीएस पाहवा, निदेशक सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर केबी चंद, सेवानिवृत्त मेजर जनरल सम्मी सब्बरवाल, पार्षद सुंदर कोठाल, लक्ष्मण सिंह रावत, मंजीत रावत आदि उपस्थित रहे।

Comments