उत्तर नारी डेस्क
टिहरी जिले में साईबर सुरक्षा के प्रति आम जनमानस को जागरुक करने के साथ ही साइबर अपराध के प्रकरण प्रकाश में आने पर टिहरी जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट के निर्देशन में टिहरी पुलिस द्वारा लगातार उनका त्वरित निस्तारण किया जा रहा है तथा अपराधियों के विरुद्ध भी कड़ी कानूनी कार्यवाही की जा रही है। उक्त के अनुपालन में कार्यवाही करते हुए मुनि की रेती पुलिस द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर निकट पर्यवेक्षण में थाना मुनि की रेती पर साईबर ठगी में वांछित एक शातिर अभियुक्त को सोमवार 7 जून को इगलास अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि अभियुक्त उपरोक्त भोले-भाले लोगों का दोस्त एवं रिश्तेदार बनकर उनके खाते से पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लेता था तथा मथुरा, देवसेरस, भरतपुर आदि क्षेत्रों में सक्रिय था। इसी क्रम में उसके द्वारा वादी सूरज सिंह नेगी निवासी ढलवाला मुनी की रेती को भी दोस्त बनकर 40,000 रुपये की ठगी कर ली गयी थी, जिसके बाद वादी ने थाना मुनिकीरेती पर अपनी शिकायत दर्ज करायी गयी थी। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर छानबीन कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। वहीं अभियुक्त ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसके एक दोस्त ने उसको साईबर ठगी की यह ट्रिक सिखाई थी, जिसके बाद दोनों ने मिलकर कईं बार ठगी को अन्जाम भी दिया गया। जिसकी जानकारी पुलिस द्वारा की जा रही है।
अभियुक्त विवरण
मनोज सिंह जाटव पुत्र पूरण सिंह जाटव निवासी ग्राम-साथीनी, पट्टी - करौली, थाना इगलास, जिला अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, उम्र 25 वर्ष ।