Uttarnari header

तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी आगामी 28 जून को करेंगे विशेष न्यायालय का आयोजन

उत्तर नारी डेस्क 

रुद्रपुर : किच्छा तहसील में विचाराधीन वादों के निस्तारण के लिए न्यायालय तहसीलदार ने विशेष न्यायालय का आयोजन किया है। तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने कहा निर्विवाद रूप से विचाराधीन नामांतरण वादों के सम्बंध में 28 जून के विशेष न्यायालय का आयोजन किया जा रहा है। इसमें इन वादों का निस्तारण किया जाएगा। तहसीलदार के अनुसार जिन लोगों के निर्विवाद नामांतरण वाद किसी कारणवश विचाराधीन है अथवा स्वीकृत नहीं हुए हैं या वादों के सम्बंध में जानकारी लेने के लिए न्यायालय में उपस्थित रहकर या मो. 8077380769 से जानकारी ले सकते हैं।

Comments