Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री का छलका दर्द, कहा - मैं थक चुका था इसलिये नए ऊर्जावान व्यक्ति को बनाया गया सीएम

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बुधवार को उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में भाजयुमो द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के शुभारंभ को पहुंचे। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं, मीडिया द्वारा उनसे सरकार में नेतृत्व परिवर्तन करने की वजह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि "मैं काम करते हुए थक चुका था। इसलिये ऊर्जावान व्यक्ति को लगाया गया है। जिससे हम और ऊर्जा से काम कर सकें।" 

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि 18 मार्च 2017 से प्रदेश में बीजेपी की सरकार चल रही है। तब भी चल रही थी आज भी चल रही है। पहले भी टीएसआर (त्रिवेंद्र सिंह रावत) थे और आज भी TSR (तीरथ सिंह रावत) हैं। कोरोना में बीजेपी सरकार और संगठन ने जो सेवा कार्य किये हैं, वह अपने आप में सराहनीय हैं। ऑक्सीजन कमी हो या रक्तदान का अवसर हर जगह सरकार व संगठन ने बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभायी है। 

बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने कि जब मीडिया ने वजह पूछी तो उस समय भी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आपको यह वजह पूछने के लिए दिल्ली जाना पड़ेगा। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि आखिरकार वह क्या वजह रही की उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाया गया और तीरथ सिंह रावत को सूबे का मुख्यमंत्री बनाया गया।

Comments