पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी
10-जून-2021
वार:---------गुरुवार
तिथी :-------15अमावस्या16:22
पक्ष :---------कृष्णपक्ष
माह:--------ज्येष्ठ28गते
नक्षत्र:-------रोहिणी11:43
योग:---------धृति07:47
करण:--------नाग16:22
चन्द्रमा:-----वृष25:09तक/मिथुन
]सूर्य:बुध:राहू:-----------वृष
मंगल:------------------कर्क
शुक्र:---------------------मिथुन
गुरु:--------- - ---------कुम्भ
शनि:---------------------मकर
केतु:-------------------------वृच्छिक
सुर्योदय:-------05:49
सुर्यास्त:--------19:26
दिशा शूल--------दक्षिण
निवारण उपाय:---दही का सेवन
ऋतु :------ग्रीष्म ऋतु
गुलीक काल:---09:00से 10:30
राहू काल:----13:30से15:00
अभीजित....12:06से12:54
विक्रम सम्वंत .........2078
शक सम्वंत ............1943
युगाब्द ..................5123
सम्वंत सर नाम:-राक्षस
🌞चोघङिया दिन🌞
शुभ:-05:49से07:33तक
चंचल:-11:01से12:45तक
लाभ:-12:45से14:29तक
अमृत:-14:29से16:13तक
शुभ:-17:57से19:38तक
🌗चोघङिया रात🌓
अमृत:-19:38से20:54तक
चंचल:-20:54से22:10तक
लाभ:-00:42से01:58तक
शुभ:-03:14से04:30तक
अमृत:-04:30से05:49तक
आज के विशेष योग
वर्ष का 59वाँ दिन, बड़ पूजन अमावस्या, देवपितृकार्य अमावस्या, शनि जयंती, रोहिणी व्रत (जैन), भावुका अमावस्या, वट् सावित्री पूर्ण, संत ज्ञानेश्वर जयंती, कंकण सुर्यग्रहण (भारत में द्दश्य नहीं), शनैश्चर जयंती, अन्वाधान,
🏡🏛️वास्तु टिप्स🏛️🏡
पूजाघर की अलमारी अथवा पूजाघर की दराज में कचहरी के कागज रखने से विजय प्राप्त होती है।
सुविचार
मल्लाह वही है जो लहरों से खेले, जो डर गया वह डूब गया।
💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿
गिलोय के औषधीय गुण : -
एनीमिया -
शरीर में खून की कमी होने से कई तरह के रोग होने लगते हैं जिनमें एनीमिया सबसे प्रमुख है। आमतौर पर महिलायें एनीमिया से ज्यादा पीड़ित रहती हैं। एनीमिया से पीड़ित महिलाओं के लिए गिलोय का रस काफी फायदेमंद है। गिलोय का रस का सेवन शरीर में खून की कमी को दूर करती है और इम्युनिटी क्षमता को मजबूत बनाती है।
दो से तीन चम्मच (10-15ml) गिलोय जूस को शहद या पानी के साथ दिन में दो बार खाने से पहले लें।
🐑🐂 राशिफल🐊🐬
🐏 राशि फलादेश मेष :-
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
विद्यार्थी वर्ग अपने अध्ययन इत्यादि में ध्यान व लगन से कार्य कर सकेगा। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय से लाभ होगा।
🐂 राशि फलादेश वृष :-
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
कोई दु:खद समाचार मिल सकता है। प्रेम-प्रसंग में तनाव रहेगा। भागदौड़ रहेगी। स्वास्थ्य खराब हो सकता है। लापरवाही न करें। किसी अपने ही व्यक्ति से विवाद की आशंका है। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। धैर्य रखें।
👫 राशि फलादेश मिथुन :-
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
थोड़े प्रयास से ही बाधा दूर होकर स्थिति अनुकूल बनेगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। कारोबार में वृद्धि होगी। मित्रों तथा रिश्तेदारों की सहायता करने का मन बनेगा। मान-सम्मान मिलेगा। निवेश इत्यादि से लाभ होगा। प्रसन्नता रहेगी।
🦀 राशि फलादेश कर्क :-
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
किसी विवाद की आशंका है। बचने का प्रयास करें। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। व्यापार-व्यवसाय व नौकरी-निवेश मनोनुकूल लाभ देंगे।
🦁 राशि फलादेश सिंह :-
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। साधारणतया स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। घरेलू उपकरणों पर व्यय होगा। नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। निवेश लाभदायक रहेगा। भाग्य का साथ रहेगा।
👩🏻🦱 राशि फलादेश कन्या :-
(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होने से तनाव रहेगा। फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें। लोगों के बहकावे में न आएं। लेन-देन में जल्दबाजी बिलकुल न करें। नकारात्मकता रहेगी। व्यापार मनोनुकूल चलेगा।
⚖ राशि फलादेश तुला :-
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
समय की अनुकूलता का लाभ लें। सभी कार्यों में भरपूर प्रयास करें, सफलता मिलेगी। बकाया लेनदारी वसूल होगी। नया काम मिलेगा। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। मित्रों तथा पारिवारिक सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा।
🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
मित्रों तथा रिश्तेदारों के लिए कुछ करने की इच्छा रहेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। योजना फलीभूत होगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। निवेश इत्यादि मनोनुकूल रहेंगे। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। उत्साह व प्रसन्नता बढ़ेंगे।
🏹 राशि फलादेश धनु :-
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
परिवार में कोई धार्मिक अनुष्ठान की आयोजना हो सकती है। सत्संग का लाभ मिलेगा। छोटी-मोटी यात्रा हो सकती है। जीवन रसमय रहेगा। आय में वृद्धि के योग हैं। कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे। जल्दबाजी से बचें।
🐊 राशि फलादेश मकर :-
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
परिवार के छोटे सदस्यों के स्वास्थ्य व अध्ययन संबंधी चिंता रहेगी। धन तथा मानहानि के योग हैं। किसी से भी विवाद न करें। लेन-देन में सावधानी रखें। चोट, दुर्घटना व रोग इत्यादि से बाधा तथा पीड़ा संभव है।
🏺 राशि फलादेश कुंभ :-
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। कानूनी अड़चन दूर होगी। कारोबार से लाभ बढ़ेगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। निवेश इत्यादि से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। पार्टनरों से सहयोग मिलेगा। भाग्य का साथ रहेगा।
🐠 राशि फलादेश मीन :-
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। किसी प्रभावशाली व्यक्ति के सहयोग से रोजगार संबंधी समस्या दूर होगी। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से लाभ होगा। स्थायी संपत्ति के कार्य कोई बड़ा लाभ दे सकते हैं। उत्साह में वृद्धि होगी।
कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी
मोबाइल नंबर - 91 78953 06243