उत्तर नारी डेस्क
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री और आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पौड़ी विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अपनी विधानसभा के पाबौ, खिर्सू और थलीसैंण ब्लॉक के सभी लोगों को शिक्षित करने के लिए जल्द रूपरेखा तैयार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर में अब भी 10 हजार लोग अशिक्षित हैं। साथ ही मंत्री ने जिला प्रशासन को इसके लिए ब्लूप्रिंट तैयार करने के निर्देश जारी किये हैं।
मंत्री ने कहा कि उनकी विधानसभा के 3 ब्लॉकों पाबौ, खिर्सू और थलीसैंण का आंकड़ा जुटाया गया है। जिसके अनुसार करीब 10 हजार लोग ऐसे हैं जो अभी भी अशिक्षित हैं। जिस पर जिला प्रशासन, शिक्षा व पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को श्रीनगर को शत-प्रतिशत साक्षर बनाने के लिए जल्द कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। ताकि इन 10 हजार लोगों को शिक्षित किया जा सकें। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि 100 प्रतिशत साक्षरता विधानसभा में करने जा रहा हूं। जिसे बहुत जल्द पूरा किया जाएगा।
बता दें कि जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग मिलकर इसके लिए ब्लूप्रिंट तैयार करेगा। ब्लूप्रिंट तैयार करके जल्द ही इसे धरातल पर उतारा जाएगा। ताकि श्रीनगर विधानसभा के सभी लोग चाहे वह किसी भी आयु वर्ग के हों शिक्षित हो सकें।
इस मौके पर कनिष्ठ प्रमुख थलीसैण अर्जुन सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष थलीसैण सुरेंद्र सिंह नेगी, पैठाणी वीरेंद्र रावत, जिला पंचायत सदस्य गणेश नेगी राठी, प्रियंका रावत, भरत पंवार, उत्तम सिंह, आनंद सिंह नेगी, नवीन जोशी, त्रिलोक सिंह आदि मौजूद रहे।