Uttarnari header

उत्तराखण्ड : कोरोना के 164 नए मामले, 2 की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखण्ड में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 164 नए मामले सामने आए और 2 मरीजों ने दम तोड़ दिया हैं। जबकि शनिवार को 272 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, प्रदेश में 2510 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है।  बता दें कि प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 339537 हो गई है। इनमें से 324127 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं, अब तक 7086 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में प्रदेश की रिकवरी दर 95.46 प्रतिशत और संक्रमण दर 6.24 प्रतिशत दर्ज की गई है

कितने मामले कहाँ से :

देहरादून जिले में 41, पिथौरागढ़ में 40, हरिद्वार में 21, नैनीताल में 17, अल्मोड़ा व रुद्रप्रयाग में 7, टिहरी में 6, चमोली व ऊधमसिंह नगर में 5-5, बागेश्वर, पौड़ी व चंपावत में 4-4, उत्तरकाशी जिले में 3 संक्रमित मिले हैं।


Comments