Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : मेडिकल सामान की खरीद में हुआ बड़ा खुलासा, सरकारी अस्पतालों में की गई खून से सने ग्लव्ज की सप्लाई

उत्तर नारी डेस्क 

कोरोना काल में जहां लोगों की जान बचाने के लिए डॉक्टर्स दिन रात मेहनत कर रहे है। तो वहीं, ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला पिथौरागढ़ के पीएचसी और सीएचसी से सामने आया है। जहां स्वास्थ्य कर्मियों के लिए दिए गए ग्लव्ज इस्तेमाल किये गए है। जिनमे खून के धब्बे पड़े थे।

आपको बता दें कुछ दिन पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस्तेमाल किए गए ग्लव्ज मिलने की सूचना के बाद जिला अधिकारी पिथौरागढ़ ने 2 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धारचूला का औचक निरीक्षण किया था। इस दोरान जिलाधिकारी ने उपयोग किये गए खून लगे, ग्लब्ज से कार्य होता हुआ पकडा था। जिसके बाद  जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए सीएमओ को गलवज सप्लाई करने वाली कंपनी के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए थे। मामले में जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, कई चैंकाने वाली बातें भी सामने आ रही हैं। वहां मौजूद 108 एंबुलेंस में जो ग्लव्ज मिले वो भी इस्तेमाल किए गए थे। इनमें धब्बे पड़े थे। धारचूला पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए इन ग्लव्ज को जब्त कर लिया है और मुकदमा दर्ज कर उक्त मामले की जांच की जा रही है।

धारचूला के केतवाल प्रभात कुमार के अनुसार मेडिकल सामान की खरीद के मामले की जांच में सामने आया है कि मेडिकल सामान की खरीद के नाम पर बढ़ा खेल किया गया है। मुनस्यारी सीएचसी को भेजे गए ग्लव्ज भी उपयोग किए जा चुके थे। लेकिन, 108 एंबुलेंस सेवा से जो ग्लव्ज मिले, प्रथम दृष्टया जांच में वे इस्तेमाल किए हुए पाये गए हैं। 

Comments