उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून के रायपुर से बड़ी ख़बर है। बता दें कि बुधवार शाम को रायपुर से सटे मालदेवता में बादल फट गया, जिससे भारी तबाही मच गई। वहीं मालदेवता रोड पर मलबा आने से चम्बा को जाने वाली सड़क बाधित हो गई। घरों, होटल, ढाबों और खेतों में मलबा घुस गया जिससे लोगों को खासा नुकसान हुआ।
बता दें कि मालदेवता जंक्शन के पास भारी मलबा आने से आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। यहां पीपीसीएल और द्वारा क्षेत्र के लोगों को भारी मुश्किलें उठानी पड़ रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को बादल फटने की जानकारी दी है। लेकिन टीम मौके पर नहीं पहुंची, बल्कि आज सुबह इतनी देर में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और रायपुर से विधायक उमेश काऊ प्रशासन के अधिकारियों समेत मौके पर पहुंचे जहां लोग उनको देखकर भड़क उठे। वहीं लोगों का कहना है कि जब घटना हुई उसके बाद कोई नहीं पहुंचा और अब सुबह इतनी देर में मंत्री विधायक और प्रशासन के अधिकारी पहुंच रहे हैं जबकि प्रशासन का कहना है कि उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई।