Uttarnari header

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : कोरोना की तीसरी लहर में सीएम हाउस आएगा काम, तैयारियां शुरू

उत्तर नारी डेस्क 

कोरोना की दूसरी भयावह लहर को देखते हुए सरकार कोरोना की आने वाली तीसरी लहर को लेकर अपनी तैयारियां पूरी करने में जुट गई है। वहीं कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए अब उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के लिए अब मेरा मुख्यमंत्री आवास भी काम आएगा, जिसको तैयार किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में कोरोना का बुरा दौर था मैंने उसे संभाल है और साथ ही कोविड अस्पतालों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।

बता दें कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कहा कि किसी ने भी सोचा नहीं था कि कोरोना की दूसरी लहर इतनी खतरनाक होगी जिसके चलते अब सरकार अभी से तीसरी लहर को लेकर अपनी तैयारियों में जुट गई है। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर के लिए मेरा मुख्यमंत्री आवास को भी तैयार हो रहा है।

Comments