Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : सीएम तीरथ रावत यहाँ से लड़ेंगे चुनाव, पार्टी की भी सहमती

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड से बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हाँ आपको बता दें कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत गंगोत्री विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीएम को गंगोत्री से चुनाव लड़ाने की पूरी तैयारी हो रखी है। इसके साथ ही पार्टी नेता भी गंगोत्री से सीएम तीरथ के चुनाव लड़ाने पर सहमत हैं।

सीएम तीरथ सिंह रावत को सितंबर 2021 तक विधायक चुना जाना आवश्यक है। मुख्यमंत्री बनने के बाद कई नेताओं ने उन्हें अपनी सीट ऑफर की थी, माना जा रहा था कि सल्ट से भी उन्हें मैदान में उतारा जा सकता है, लेकिन पार्टी ने यहां स्व. सुरेंद्र जीना के भाई पर सफल दांव खेला था। अप्रैल महीने में गंगोत्री विधायक गोपाल रावत का निधन हो गया था, लिहाजा यह सीट फिलहाल रिक्त है।

Comments