उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड से आज की बड़ी ख़बर यह है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाया गया कोरोना कर्फ्यू 22 जून तक बढ़ा दिया गया है।
जहां एक और कोरोना कर्फ्यू के दौरान सरकार ने थोड़ी बहुत राहत दी हैं। तो वहीं, कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बावजूद सरकार ने कर्फ्यू की अवधि एक हफ्ते आगे बढ़ा दी है। इस संबंध में सरकार के प्रवक्ता औरं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि कर्फ्यू को एक सप्ताह के लिए और आगे बढ़ाया जा रहा है। फिलहाल 22 जून तक कोविड कफ्र्यू जारी रहेगा। जिसकी एसओपी भी अलग से जारी की जाएगी। साथ ही 15 जून से चारधाम यात्रा को भी तीन जिलों चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के लोगों के लिए खोल दिया है। इसके लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई। वहीं, अन्य राज्यों से उत्तराखण्ड आने वालों के लिए आरटी पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अभी भी अनिवार्य है।
इस दौरान सप्ताह में तीन दिन बाजार खोलने समेत वर्तमान में जारी व्यवस्था को यथावत रखा गया है। क्षेत्र विशेष को कर्फ्यू से छूट देने के संबंध में जिलाधिकारी निर्णय ले सकते हैं। सरकार जिलाधिकारियों को पहले ही इसके लिए अधिकृत कर चुकी है।