Uttarnari header

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : बेटियों को 30 जून से मिलेगा मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का सुरक्षा कवच, जानें क्या है ख़ासियत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में प्रसव के बाद मां और कन्या शिशु की देखभाल को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार की ओर से मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना शुरू की जा रही है। आपको बता दें महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य के मुताबिक मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत 30 जून को इस योजना का शुभारंभ करेंगे। जो कि प्रदेश के सभी 13 जिलों में किया जायेगा। इस योजना से गर्भवती महिला के साथ ही पैदा होने वाली बालिकाओं के बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए विशेष किट प्रदान की जाएगी। योजना के शुभारंभ पर 16929 लाभार्थियों को कार्यक्रम से वर्चुअल रूप से जोड़ते हुए उन्हें महालक्ष्मी किट प्रदान किए जाएंगे। इस किट में मां और उसकी नवजात के लिए कपड़े, ड्राई फ्रूट्स समेत टीकाकरण की जानकारी होगी। 

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने बताया कि योजना के तहत प्रसवोपरांत महिला को प्रथम दो बालिकाओं के जन्म पर एक-एक किट और जुड़वा बालिकाओं के जन्म पर महिला को एक और बच्चियों के लिए पृथक-पृथक दो किट दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकरण अनिवार्य है।

Comments