उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड से बड़ी खबर सामने आ रही है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने इस साल भी कावड़ यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया है। बता दें कि कावड़ यात्रा हर साल जुलाई में शुरू होती है। वहीं, कोरोना संक्रमण के दौरान भारी भीड़ से संक्रमण फैलने का डर है। ऐसे में सरकार ने कावड़ यात्रा को स्थगित कर दिया है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश का कहना है कि मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए इस फैसले के अनुरूप आदेश एक-दो दिन में आदेश जारी कर दिए जाएंगे।
आपको याद हो कि प्रदेश सरकार ने पिछले वर्ष भी कोरोना संक्रमण के चलते कावड़ यात्रा को स्थगित कर दिया था। इस बार भी स्थितियां लगभग बीते साल जैसी ही हैं। उधर देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर फैलने की आशंका जताई जा रही है। जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने कावड़ यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया है।

