Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : कपड़े में लपेटकर जंगल में फेंका नवजात का शव, मचा हड़कंप

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां नवजात शिशु को कपड़े में लपेटकर जंगल में फेका दिया, जिससे नवजात की मौत हो गई। वहीं, नवजात बच्चे का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पे पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक समीप टांडा रेंज के जंगल में आज सुबह खुले मैदान में कपड़े में लिपटे एक नवजात शिशु का शव बरामद होने का मामला सामने आया हैं। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं,  घटना स्थाल पर मौजूदा लोगों का कहना है कि नजवात शिशु को कपड़े में लपेटकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे फेंक गया है, जिससे नजवात शिशु की मौत हो गयी। 

वहीं, स्थानीय लोगों ने नवजात का शव मिलने पर मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं। वहीं पुलिस का कहना हैं कि आसपास के लोगों से पूछताछ की जाएगी, जिससे पता चल सके कि शव किसका है और यहां कैसे आया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही शिशु को फेंकने व्यक्ति का पता चल जाएगा।

Comments