उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए यह राहत भरी खबर है कि NDA परीक्षा केंद्र के लिए अल्मोड़ा व श्रीनगर को मंजूरी मिल गयी है। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से दी गयी है। उन्होंने लिखा कि उत्तराखण्ड के युवाओं में सेना में जाने के जज्बे को देखते हुए मेरी इच्छा थी कि देवभूमि को NDA के और केंद्र मिले, इसलिए सांसद रहते हुए इसके लिए मैंने माo केंद्रीय गृह मंत्री जी को पत्र भी लिखा था।
मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि उत्तराखण्ड में देहरादून के साथ अल्मोड़ा व श्रीनगर को भी NDA परीक्षा केंद्र के लिए मंजूरी मिल गयी है।
इस निर्णय के लिए मैं माo प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार व संघ लोक सेवा आयोग का आभार व्यक्त करता हूँ।
प्रदेश से हर साल बड़ी संख्या में युवाओं का एनडीए में चयन होता है। देहरादून के साथ ही अल्मोड़ा व श्रीनगर गढवाल में एनडीए परीक्षा के लिए केन्द्र बनाए जाने से यहां के युवाओं को बड़ी सुविधा मिलेगी।
बता दें अब तक आयोग की परीक्षा के लिए पहाड़ के युवाओं को महानगरों की और रुख करना पड़ता था। परन्तु अब उनकी परीक्षा के लिए अल्मोड़ा और श्रीनगर में भी केन्द्र बना दिया गया है। अल्मोड़ा डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने इसकी पुष्टि की है। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि एनडीए, सीडीएस,सीएपीएफ, सिविल सर्विस के प्री एक्जाम के लिए आयोग ने अल्मोड़ा में केंद्र बना दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने अल्मोड़ा दौरे पर आये आयोग के अफसरों के सामने बात रखी थी।