Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : घर में चल रहा था जिस्मफिरोशी का धंधा, पुलिस ने किया भांडाफोड़

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में भी अवैध तरीके से जिस्मफिरोशी का धंधा फैलता जा रहा है। लगातार उत्तराखण्ड पुलिस कई शहरों में अवैध तरीके से चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर रही है। ऐसी ही एक ख़बर उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर से सामने आई है, जहां कुछ महिलाएं अपने घर में ही जिस्म फिरोशी का धंधा चला रही थी। वहीं, जब पुलिस ने घर में छापा मारा तो तब इस बात का खुलासा हुआ। पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 4 महिलाओं और 2 पुरुष को एक कमरे में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। साथ ही घर से कई तरह की आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि टांडा उसेन पुलिस चौकी क्षेत्र के ढकिया गुलाबो में स्थिति एक घर में जिस्म फिरोशी का धंधा चल रहा है। जिसके बाद सीओ काशीपुर अक्षय प्रहलाद के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठन कर पुलिस टीम ने घर में जाकर छापा मारा तो यहां 4 महिलाएं और 2 पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले। यहां से 2000 कैश और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई है। गिरफ्तार महिलाओं में एक उत्तर प्रदेश की रहने वाली है जबकि बाकी काशीपुर की ही रहने वाली है।

Comments