उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले के जखोली विकासखंड में फिर बारिश के साथ कहर टूटा है। बता दें रुद्रप्रयाग के बडमा पट्टी में भारी अतिवृष्ठि और ओलावृष्टि के कारण भारी तबाही मची है। रुद्रप्रयाग के बडमा पट्टी के धरियांज और किरोड़ा गांव में सोमवार शाम को हुई बारिश के कारण गाड़-गदेरे उफान पर हैं। जिससे दोनों गांव की सिंचित खेती पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। वहीं किरोड़ा गांव में तूफान से एक आवासीय घर की छत भी उड़ गई। जबकि गुप्ताकाशी-मयाली मोटर मार्ग भी जगह-जगह बाधित होने से यातायात पूरी तरह ठप है।
आपको बता दें कि वहीं दूसरी ओर चाका गदेरे में भारी बाढ़ आई थी, जिसमें 2 महिलाएं फंस गई। उन्हें अब रस्सी से रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया। जिसमें कोटी डोबल्या के युवाओं सहित निर्माणाधीन पुल के जेसीबी ऑपरेटर ने अपनी सूझबूझ और हिम्मत का परिचय दिया।