Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड सरकार ने जारी की एसओपी, व्यापारी नाखुश, मंत्री से मिलकर की ये मांग

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 15 जून तक और बढ़ा दिया है। वहीं कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट दर्ज किए जाने के बाद व्यापारी लगातार सरकार पर सही ढंग से पूरे बाजार को खोलने को लेकर दबाव बनाने लगे। शायद व्यापारियों के दबाव का असर ही था कि सोमवार को प्रदेश सरकार ने एसओपी में कुछ संशोधन कर दुकानों को खोलने को लेकर कुछ राहत भी दी थी, मगर व्यापारी सोमवार को जारी एसओपी से नाखुश नजर आ रहे हैं। 

बता दें कि सोमवार को जारी एसओपी से नाखुश होकर व्यापारियों ने शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल से मुलाकात की। वहीं, व्यापारियों ने शासकीय प्रवक्ता से मुलाकात कर एसओपी में कुछ और बदलाव किए जाने की मांग की, जिसके तहत एसओपी में जो दुकाने खुलने से छूट गई हैं, उनको भी खोलने की मांग की गई है और साथ ही बाजार के खुले रहने का समय 1:00 बजे की वजह 5:00 बजे तक की जाने की मांग की है। वहीं, व्यापारियों के द्वारा मिले सुझावों पर शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री से इस सन्दर्भ पर बातचीत की जाएगी और मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद ही बदलाव किए जाएंगे।

Comments