उत्तर नारी डेस्क
प्रदेश में युवाओं को सोशल मीडिया के जरिए हनी ट्रैप करने के मामले आपने जरूर सुने होंगे। परन्तु अब यह हनी ट्रैप गैंग उत्तराखण्ड में भी सक्रिय हो गया है। जी हाँ आपको बता दें रुद्रपुर में पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जो कि अब तक कई युवाओं को शिकार बना चुका है। ये लोग लड़कियों के सहारे युवाओं को फंसाते थे, बाद में उन पीड़ितों के वीडियो बनाकर उनसे मोटी रकम मांगते थे और पीड़ितों को ब्लैकमेल करना शुरू कर देते। तो वहीं गिरोह का एक सदस्य पुलिस की वर्दी में पहुंचकर पीड़ितों को कार्रवाई की धमकी भी देता था। इस मामले में इन लोगों के खिलाफ पीड़ित मो. यामीन ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने गैंग के तीन सदस्य कुलविंदर निवासी शांति विहार रुद्रपुर, मोनू निवासी सिरौली बरेली व दीवान सिंह निवासी कालाढूंगी को गिरफ्तार किया है।
पीड़ित मो. यामीन ने बताया कि आरोपी उसे ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपये मांग रहे थे। जिस पर वह वो 27 हजार रुपये आरोपियों को दे भी चुका है। पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले एक युवती ने कॉल कर उसके संग दोस्ती की थी। 12 जून को लड़की ने उसे मिलने के लिए रुद्रपुर स्थित घर बुलाया। बाद में युवती ने दरवाजा अंदर से बंद कर दिया और कुछ देर बाद गिरोह का एक सदस्य पुलिस की वर्दी में पहुंचकर एकदम से दरवाजा खोलकर भीतर आ गया। गिरोह
के अन्य साथियों ने भी पीड़ित को धमकाया, उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दी। जिस पर पीड़ित मो. यामीन ने शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि घटना में शामिल बलवीर, दीपा और पूजा की तलाश की जा रही है। ये गैंग इससे पहले भी शक्तिफार्म, काशीपुर और बहेड़ी के युवकों को जाल में फंसा कर पैसा ऐंठ चुका है।