Uttarnari header

उत्तराखण्ड : पुलिस विभाग में डिप्टी एसपी बनी रीना राठौर, पहाड़ की बेटियों के लिए बनी मिसाल

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की बेटियां परिवार हों या समाज या फ़िर देश के लिए अच्छी नौकरी पाकर फतेह हासिल करना वह हर जगह अपनी मेहनत से कीर्तिमान रचती है। तो वहीं, अपनी मेहनत के दम पर आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनती है। इसी का एक नया उदाहरण है टिहरी जिले के मुनिकीरेती में किसान परिवार में जन्मीं रीना राठौर का है। जिन्होंने उत्तराखण्ड पुलिस में बतौर डिप्टी एसपी बन क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

आपको बता दें कि रीना का चयन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में असिस्टेंड कमांडेंट के पद पर भी हुआ, जहां कुछ समय काम करने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी। अब उनका चयन उत्तराखण्ड पुलिस में बतौर डिप्टी एसपी के तौर पर हुआ है। गुरुवार को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय नरेंद्र नगर में आयोजित पासिंग आउट परेड में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रीना राठौर को सर्वोत्तम प्रदर्शन करने पर स्वार्ड आफ आनर से सम्मानित किया है।उनकी यह उपलब्धि पहाड़ की बेटियों को प्रेरणा देने वाली है।

बताते चलें टिहरी गढ़वाल के मुनिकीरेती में किसान परिवार में जन्मीं रीना राठौर की पढ़ाई पहाड़ के आम बच्चों की तरह सरकारी स्कूलों में हुई। पढ़ाई में शुरू से ही अव्वल होने के चलते वह हर कक्षा में पहले स्थान पर आई। उच्च शिक्षा के लिए वह ऋषिकेश आईं, जहां उन्होंने पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर कालेज से स्नातकोत्तर की पढ़ाई की। इसके बाद वह आइएएस की तैयारी करने के लिए दिल्ली चली गईं। रीना राठौर का चयन खंड विकास अधिकारी के पद पर हुआ, लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग से परीक्षा देने के बाद उनका चयन उप शिक्षा अधिकारी के पद पर हुआ। उन्होंने इस पद पर रहते हुए द्वारीखाल, नारसन व रुड़की में कुछ साल नौकरी भी की। रीना का चयन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में असिस्टेंड कमांडेंट के पद पर भी हुआ, जहां कुछ समय काम करने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी। अब उनका चयन उत्तराखण्ड पुलिस में बतौर डिप्टी एसपी के तौर पर हुआ है। 


Comments