उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड से एक दुःखद ख़बर है कि उत्तराखण्ड विधानसभा में कार्यरत पंकज मेहर का कोरोना से निधन हो गया। जानकारी मिली है कि पंकज मेहर कई दिनों से देहरादून के आरोग्यधाम अस्पताल में भर्ती थे। पंकज मेहर विधानसभा सचिवालय में प्रतिवेदक यानी रिपोर्टर के पद पर कार्यरत थे।
सचिवालय संघ अध्यक्ष दीपक जोशी ने पंकज मेहर के निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि उनके आकस्मिक निधन का समाचार प्राप्त हुआ, जो कि बेहद दुःखद है। उन्होंने बताया कि अल्प आयु में एक मिलनसार दोस्त का हमारे बीच से चले जाना बेहद कष्टकारी है। दिवंगत साथी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान मिले।