Uttarnari header

उत्तराखण्ड : इंदिरा हृदयेश की राजनीतिक विरासत को संभालेंगे सुमित हृदयेश : कुंजवाल

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड कांग्रेस की दिग्गज नेता एवं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद अब उनकी राजनीतिक विरासत को उनके छोटे पुत्र सुमित हृदयेश संभालेंगे। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने इसी पुष्टि की हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के निधन से कांग्रेस पार्टी को बहुत बड़ा आघात पहुंचा है। वह कांग्रेस पार्टी की एक मजबूत स्तंभ के तौर पर काम कर रही थी। 

आपको बता दें कि मीडिया से बातचीत के दौरान कुंजवाल ने कहा है कि सुमित हृदयेश ने ना सिर्फ हल्द्वानी जैसे बड़े नगर निगम का चुनाव लड़ा है, बल्कि अपनी माता को भी कई चुनाव लड़ाए हैं। लिहाजा इस बात पर किसी को शंका नहीं होनी चाहिए कि भविष्य में हल्द्वानी सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा। क्योंकि हल्द्वानी से सुमित ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और उनके नाम के अलावा किसी का नाम नहीं सोचा जा सकता। वहीं उन्होंने आगे कहा कि सुमित हृदयेश अपनी  स्वर्गीय माता इंदिरा हृदयेश की अधूरी विकास योजनाओं को पूरा करेंगे, जिसमें पार्टी उनका सहयोग करेगी।

Comments