उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही हैं। जिसको देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0 रेणुका देवी ने थानाध्यक्ष पैठाणी/थलीसैण को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत महिला एवं बच्चो सम्बन्धी 15 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिसके क्रम में थाना पैठाणी पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क प्रभारी द्वारा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महिलाओं व बच्चों के प्रति बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम, गुड टच-बैड टच, आपातकालीन नम्बर डायल-112, बाल हेल्प लाईन नम्बर-1098, साइबर अपराध आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए महिलाओं को महिला अपराध से सम्बंधित जागरूकता बुकलेट व पंपलेट वितरित किये गये और साथ ही महिलाओं को बताया कि यदि उनके साथ कोई भी व्यक्ति अपमानजनक व्यवहार, छेड़छाड़, भगा ले जाना, बाल विवाह आदि करता है तो इस तरह की घटनाओं को कदापि नजरअंदाज न करें बल्कि इसकी सूचना तत्काल अपने परिजनों और पुलिस को दें।
बता दें कि यह अभियान उन महिलाओं व बच्चों को जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा है जिन के साथ अपराध हो रहे थे लेकिन वो अपराध की सूचना पुलिस को नहीं दे पा रहे थे। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि ऐसी घटनाओं का शिकार हुए महिलाएं व बच्चे जागरूक होकर अपराध की सूचना तत्काल पुलिस के दे जिसमें पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर महिलाओं व बच्चों सम्बन्धी अपराधों प्रभावी अंकुश लग सकें। पौड़ी जिला पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान लगातार जारी है।