उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में आज शुक्रवार को रामनगर में आयोजित आम आदमी पार्टी के युवा संवाद कार्यक्रम में वरिष्ठ आप नेता कर्नल अजय कोठियाल ने शिरकत की। जहां कार्यक्रम के तहत मौजूद युवाओं ने उत्तराखण्ड में बढ़ती बेरोजगारी पलायन शिक्षा स्वास्थ्य व सड़क को लेकर कई सवाल पूछते हुए अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। तो वहीं आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल ने उत्तराखण्ड सरकार की मुफ्त बिजली घोषणा पर भी निशाना साधा है। कर्नल ने कहा है कि ऐसी घोषणा करके भाजपा सरकार प्रदेश की जनता को छल रही है। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री बदलने के बजाय राज्य की बदहाल व्यवस्था बदलेगी और उत्तराखण्ड में भी दिल्ली की तर्ज पर एक ठोस रणनीति के तहत विकास करेगी। साथ ही कहा कि 2022 में उत्तराखण्ड में यदि युवाओं ने चाहा तो आप की सरकार बहुमत से बनेगी और कहा कि उत्तराखण्ड का युवा अब परिवर्तन चाहता है।
इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुये कहा जब वह देहरादून से आज सुबह रामनगर के लिए चले तो रास्ते में सड़कों पर गड्ढे देखकर लगा कि सरकार को इन गड्ढों में पानी भरवाकर मछली पालन का रोजगार शुरू कर देना चाहिए।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ.यूनुस चौधरी, मुकेश चावला, मयंक शर्मा, मनोज कौशिक, साधु सिंह एडवोकेट, आनंद मोहन दीक्षित, ऊषा खोखर, मनोरथ लखचोरा, अमन बाली, हर्ष बाली, अमित रस्तोगी एडवोकेट, महेंद्र सिंह, अमित सक्सेना समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।