Uttarnari header

uttarnari

तहसील किच्छा के ग्राम सोनेरा में 14 जुलाई को होगी 77 पेड़ों की नीलामी- तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी

उत्तर नारी डेस्क 

उधम सिंह नगर : तहसील किच्छा अन्तर्गत ग्राम सोनेरा में खड़े यूकेलिप्टिस एवं जामुन के वृक्षों की प्रभागीय वनाधिकारी, तराई केन्द्रीय वन प्रभाग, रूद्रपुर के आदेशानुसार नीलामी किये जाने का आदेश तहसीलदार किच्छा द्वारा जारी किया गया है। तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने बताया कि कुल 77 पेड़ों का मूल्यांकन लगभग 2 लाख 77 हजार रु० निर्धारित किया गया है। जिसकी दिनांक 14 जुलाई को  12.00 बजे सार्वजनिक नीलामी तहसील किच्छा में की जायेगी।

Comments