Uttarnari header

भाजपा श्रीनगर मण्डल ने धूमधाम से मनाई डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती

उत्तर नारी डेस्क 

एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान के विरुद्ध सबसे मुखर आवाज महान शिक्षाविद, चिंतक, जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 120वीं जयन्ती आज मण्डल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूलि के तत्ववधान में भाजपा श्रीनगर मण्डल में धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा श्रीनगर मण्डल ने चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूलि ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान को याद करते हुये कहा कि जिस एक देश, एक प्रधान, एक विधान को आज हम देख रहे हैं ये देन डॉक्टर मुखर्जी की ही थी, एकात्म भारत के उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

इस अवसर पर मण्डल महामंत्री विनय घिल्डियाल व मानव बिष्ट, ज़िला मंत्री जितेंद्र रावत, मीडिया प्रमुख अनुग्रह मिश्र, मण्डल उपाध्यक्ष पंकज सती, कोषाध्यक्ष हरि सिंह बिष्ट, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा नग़मा तौफीक, जिला महामंत्री महिला मोर्चा जयंती कुँवर, प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा सुधीर जोशी, मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा आशीष उनियाल सभासद विनीत पोस्ती और राजकुमार, व्यापार संघ अध्यक्ष दिनेश असवाल उपस्थित रहे।

Comments