Uttarnari header

uttarnari

भाजपा श्रीनगर मण्डल की कार्यसमिति बैठक हुई संपन्न, जन कल्याणकारी योजनाओं और संगठन के आगामी कार्यक्रमों के बारे में हुई विस्तृत चर्चा

उत्तर नारी डेस्क

आज भाजपा श्रीनगर मण्डल की कार्यसमिति बैठक भाजपा श्रीनगर कार्यालय अदिति पैलेस में आहूत की गयी। जिसमें भाजपा के सभी प्रकोष्ठों के  पदाधिकारियों, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, सभी भाजपा के निर्वाचित और नामित सभासद, कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को मुख्य रूप से कार्यसिमित बैठक में बुलाया गया था। जहाँ बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिले के अध्यक्ष सम्पत सिंह रावत ने केंद्र एवं राज्य सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं और संगठन के आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत चर्चा की। पार्टी के महामंत्री एवं मण्डल के प्रभारी जंग बहादुर रावत ने सांगठनिक वृत्त लिया। पार्टी के उपाध्यक्ष त्रिलोक दर्शन थपलियाल ने राजनीतिक प्रस्ताव रखा। जिसका अनुमोदन पार्टी के वरिष्ठ नेता, नगर के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सभासद (तीन बार) जिलामंत्री जीतेन्द्र रावत जी ने अनुमोदन किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल ने पार्टी की रूप रेखा पर विस्तृत बात रखी। पार्टी के मण्डल के अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली ने अध्यक्षता की एवं धन्यवाद प्रस्ताव रखा। संचालन पार्टी के महामंत्री विनय घिल्डियाल ने किया। बैठक में सभी सम्पूर्ण अपेक्षित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति शत प्रतिशत रही। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : भारी बारिश से लामबगड़ नाला का बड़ा जलस्तर, हाईवे हुआ अवरुद्ध, सेना के जवान मदद को आये आगे

बता दें कि इस मौक़े पर सांसद प्रतिनिधि राकेश ध्यानी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष ख़िर्सू हयात सिंह झींकवान, अल्पसंख्यक मोर्चे की ज़िलाध्यक्ष नगमा तौफ़ीक़, नगर महामंत्री मानव बिष्ट, मीडिया प्रभारी अनुग्रह मिश्र, ज़िला महामंत्री महिला मोर्चा जयंती कुँवर, मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा अंजना डोभाल, मण्डल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा सुरेश कुमार, प्रदेश मंत्री सुधीर जोशी, ज़िला उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा सूरज हिमालियास सभासद अनूप बहुगुणा, विनती पोस्ती, प्रमिला भण्डारी, अनुसूया पटवाल,कुशाल रावत आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - डॉ. भीमराव अम्बेडकर चेयर स्थापना कार्यक्रम में राज्यपाल मौर्य ने की घोषणा कहा - दून यूनिवर्सिटी में गढ़वाली, कुमांउनी और जौनसारी भाषाओं को मिलेगी जगह

Comments