Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : भारी बारिश से लामबगड़ नाला का बड़ा जलस्तर, हाईवे हुआ अवरुद्ध, सेना के जवान मदद को आये आगे

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में दून समेत कई हिस्सों में शुक्रवार को भी भारी बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार 31 जुलाई तक मौसम के मिजाज में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। तो वहीं बारिश के कारण आये मलबे से कई मार्ग बाधित हुए पड़े है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार रात से शुक्रवार सुबह नौ बजे तक लामबगड़ क्षेत्र में हुई भारी बारिश से लामबगड़ नाला उफान पर आ गया है। सुबह करीब आठ बजे नाले का जलस्तर बढ़ने से हाईवे अवरुद्ध हो गया। जिससे चीन सीमा क्षेत्र से जोशीमठ की ओर जा रहे सेना के वाहनों की आवाजाही भी रुक गई। जिस पर सेना के करीब 60 जवानों ने नाले में पत्थरों का भरान किया। साथ ही लोनिवि (एनएच) की टीम ने  पोकलैंड मशीन की मदद से बोल्डरों को रास्ते से भी हटाया। इसके बाद सुबह करीब 11 बजे तक हाईवे सुचारु हो पाया। 

उत्तराखण्ड में भारी बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने राज्य में दो अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान जताया है। शुक्रवार को उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, पौडी, नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की संभावना है। इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार और रविवार के लिए देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Comments