Uttarnari header

uttarnari

बूथ पार्टी की रीढ़ होती हैं बूथ जीता तो चुनाव जीता : सांसद राकेश ध्यानी

उत्तर नारी डेस्क 

आज भाजपा श्रीनगर मण्डल की सांगठनिक बैठक मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत को कैबिनेट मंत्री बनाने पर केन्द्रीय नेतृत्व और राज्य सरकार के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद अदा करने के साथ शुरू हुई। श्रीनगर भाजपा मीडिया प्रभारी अनुग्रह मिश्र ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता करते हुये भाजपा के क़द्दावर नेता व वरिष्ठ कार्यकर्ता और वर्तमान में सांसद प्रतिनिधि राकेश ध्यानी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि बूथ पार्टी की रीढ़ होती हैं बूथ जीता तो चुनाव जीता। बूथ को मज़बूत बनाने के लिए जीमनी स्तर पर कार्य करना होगा। इसीलिए जल्द से जल्द बूथ की संरचना बनायी जाये।

आज की बैठक में श्रीनगर मण्डल के ज़िला कार्यकारिणी के पदाधिकारी, श्रीनगर मण्डल के सभी मोर्चों के अध्यक्ष, सभी निर्वाचित और नामित पार्टी के सभासद, विधायक और सांसद प्रतिनिधि मौजूद रहे। अंत में मण्डल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूलि ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुये आज की बैठक का समापन किया। बैठक का संचालन महामंत्री विनय घिल्डियाल और मानव बिष्ट ने किया।

Comments