उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड सरकार द्वारा कांवड यात्रा प्रतिबन्धित किये जाने पर एसएसपी हरिद्वार के दिशा-निर्देशन में 16 जुलाई को थाना श्यामपुर क्षेत्रान्तर्गत एक बॉर्डर पुलिस मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें उच्चाधिकारीगण के आदेशों निर्देशों को साझा किया गया तथा यह भी तय किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में कांवड यात्रा हेतु भरपूर प्रचार एवं प्रसार करते हुए अन्य सभी राज्यों में भी लोगों को जागरूक करें ताकि प्रतिबंध को देखते हुए कोई भी कांवड़िया उत्तराखण्ड में न आ सके तथा अनावश्यक रूप से परेशान न हो। इसके अलावा अपराध की दृष्टि से भी इस मीटिंग में वार्ता हुई जिसमें किसी भी प्रकार के अपराध से संबंधित घटना में जनपदों में आपसी समन्वय करते हुए एक दूसरे की मदद की जा सके तथा उक्त वार्ता में महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर भी साझा किए गए।
बता दें कि बैठक में उत्तराखण्ड से सीओ श्यामपुर, एसओ श्यामपुर, चौकी इंचार्ज चंडीघाट, चौकी इंचार्ज लालढांग, नायब तहसीलदार हरिद्वार व उत्तर प्रदेश से सीओ नजीबाबाद, एसओ मंडावली, एसडीएम नजीबाबाद मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - देहरादून में पानी पीने योग्य नहीं, देश में दुषित पानी के मामले में देहरादून पहुंचा पांचवे नंबर पर