Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगा ब्रेक, 77 संक्रमितों मिले, एक भी मौत नहीं

उत्तर नारी डेस्क 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखण्ड में लगभग सौ दिन के बाद बुधवार को 1 भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई जबकि 77 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई हैं। वहीं प्रदेश में कल 104 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया हैं। बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 340959 हो गई है। जिनमें से अब तक 326147 मरीज कोरोना संक्रमण को मात दे  चुके हैं। प्रदेश में 1506 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 95.66 प्रतिशत और संक्रमण दर 5.98 प्रतिशत दर्ज की गई है।

कितने मामले कहाँ से : 

देहरादून जिले में 14, हरिद्वार में 13, नैनीताल व रुद्रप्रयाग में 10-10, पिथौरागढ़ में 9, ऊधमसिंह नगर में 5, चमोली में 4, चंपावत व पौड़ी में 3-3, टिहरी और अल्मोड़ा में 2-2, बागेश्वर व उत्तरकाशी जिले में 1-1 संक्रमित मिला है।


Comments