उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में खतरनाक कोविड डेल्टा प्लस वैरिएंट की एंट्री हो गयी है। जिसका पहला मामला सामने आया है।
इसका खुलासा स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने नैनीताल हाईकोर्ट के सामने किया है। आपको बता दें पिछले महीने स्वास्थ्य विभाग ने कुछ सैंपल की जांच के लिए सैंपल को दिल्ली भेजे थे जिनमें से एक सैंपल की जांच में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई है। हालांकि, इसकी जानकारी स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने नैनीताल हाईकोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान चल रही सुनवाई में दी है। दरअसल नैनीताल हाइकोर्ट में चारधाम यात्रा और बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर जनहित याचिकाओं की सुनवाई चल रही है। इस दौरान सरकार से भी जवाब-तलब किए जा रहे हैं। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आरएस चौहान ने स्वास्थ्य अधिकारियों से एनसीडीसी दिल्ली को भेजे गए सैंपल्स के बारे में पूछा। तो जवाब में स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि जो सैंपल NCDC दिल्ली को भेजे गए थे उन सैम्पलो में से एक सैंपल में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि हुई है।
बताते चलें यह डेल्टा वैरिएंट का ही अपग्रेटेड रूप है, जिसने दूसरी लहर के दौरान देश में तबाही मचाई थी। कोरोना का डेल्टा प्लस स्वरूप बेहद खतरनाक है और यह वक्त के साथ और बदल रहा है। विशेषज्ञों का मानना है की यह कोरोना की तीसरी लहर घातक साबित हो सकती है। लिहाजा प्रदेशवासियों को अभी से ही सतर्क होने की जरूरत है।