उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस इन्टर्न डॉक्टरों को बड़ी सौगात दी है। जहां मुख्यमंत्री ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस इन्टर्न डॉक्टरों के स्टाईपेंड को रुपये 7500/- प्रतिमाह से बढ़ाकर रूपये 17,000/- किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ने कहा कि करोना के प्रभाव को कम करने तथा पीड़ितों को त्वरित उपचार एवं आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में हमारे चिकित्सकों एवं पेरामेडिकल स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा है।
यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने 38 आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए किए इतने करोड़ स्वीकृत
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : भारी बारिश के चलते नदियों का बढ़ा जलस्तर, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट