उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में पर्वतीय क्षेत्रों और आसपास के इलाकों में बारिश के बाद नदियां उफान पर आ गई हैं। जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं उत्तरकाशी जिले के अंतर्गत ग्राम निराकोट, कंकराड़ी, मांडों में रविवार की देर रात को बादल फट गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि मांडो गांव में चार लोग लापता हो गए। वहीं, सूचना मिलने पर जिला प्रशासन सहित आपदा प्रबधन विभाग के आला अधिकारी बचाव टीम के साथ मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जहाँ घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं डॉक्टरों ने बताया कि तीनों खतरे से बाहर हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ईश्वर से घटना में मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक-संतृप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की। वहीं, सीएम ने आज सोमवार को सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में जाकर प्रदेश में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी लेते हुए सभी अधिकारियों और कार्मिकों को राज्य में आपदा प्रबंधन की दृष्टि से लगातार सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन इस संकट की घड़ी में ग्रामीणों के साथ है तथा सभी प्रभावितों को सरकार आवश्यक सहायता शीघ्रातिशीघ्र पहुंचाने हेतु प्रतिबद्ध है।