Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंक, युवक के पीछे-पीछे कमरे में घुसा गुलदार, शोर मचाने पर स्वजनों पर झपटा

उत्तर नारी डेस्क

अल्‍मोड़ा जिले के नगर क्षेत्र में गुलदार का आतंंक एक बार फिर बढ़ने लगा है। आपको बता दें घटना बीते रविवार की मध्यरात्रि करीब साढ़े बारह बजे की है। जहां गांधीनगर मोहल्ले में मध्यरात्रि गुलदार एक युवक का पीछा करते करते उसके घर में जा घुसा। घर में गुलदार के घुसने पर जब शोर मचने लगा तो गुलदार ने झपट कर हमले में महिलाओं समेत चार लोग घायल कर दिए। जिन्हे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में कोरोना का असर हुआ कम, 19 लोग कोरोना पॉजिटिव, 1 भी मरीज की मौत नहीं

चलिए आपको पूरे मामले से अवगत कराते है। बता दें अल्‍मोड़ा जिले के नगर क्षेत्र मोहल्ला गांधी नगर में नूरजहां दूसरी मंजिल पर किराए में रहती है। जहां मध्यरात्रि उसका बेटा आरिश लघुशंका के लिए बाहर निकला था। अंदेशा यह है कि गुलदार पास ही खेतों से कूदकर छत पर बैठा होगा। और जैसे ही आरिश कमरे की ओर बढ़ा तो इतने में घुलदार ने हमला कर दिया। इससे पहले कि युवक कमरे में पहुंच कर अंदर से कुंडा लगाता गुलदार भी भीतर घुस गया। आरिश के चिल्लाने पर स्वजन जाग गए। युवक को बचाने के लिए सभी ने गुलदार को भगाने का प्रयास किया। परन्तु निकलने का रास्ता न पाकर गुलदार ने आरिश के साथ ही नूरजहां की बेटी रिहाना, पोता आरिश व दामाद असलम पर हमला कर दिया। इससे चारों घायल हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में दिल्ली से आई महिलाओं ने नशे में धुत होकर स्थानीय महिलाओं से की मारपीट, मचा हंगामा

Comments