Uttarnari header

uttarnari

पहाड़ से लेकर मैदान तक आसमान में बादलों का डेरा, मौसम विभाग ने जारी किया आरेंज अलर्ट

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में भारी बारिश का दौर जारी है। रात से ही दून समेत कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार 31 जुलाई तक मौसम के मिजाज में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। विभाग ने 28 और 29 जुलाई के लिए देहरादून और नैनीताल समेत सात जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। इससे पहले मंगलवार को बारिश से कुछ हद तक राहत मिली।

प्रदेश में शनिवार से जारी बारिश का सिलसिला मंगलवार सुबह तक जारी रहा। हालांकि इसके बाद पहाड़ से लेकर मैदान तक आसमान में बादलों का डेरा रहा, लेकिन बारिश थमी रही। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड भू-कानून का ड्राफ्ट मुख्यमंत्री को सौंपा गया

देहरादून स्थित राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को प्रदेश में देहरादून और नैनीताल के अलावा उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी से भारी बारिश हो सकती है। वहीं शुक्रवार और शनिवार को कुमाऊं के नैनीताल, चम्पावत और पिथौरागढ़ में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी कर इन दिनों में नदी किनारे की बस्तियों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें - कोरोना संक्रमण के 43 नए मामले, 2 मौत

Comments