Uttarnari header

uttarnari

सीएम धामी ने पर्यटन और चारधाम यात्रा से जुड़े लोगों के लिए 200 करोड़ का आर्थिक पैकेज किया जारी

 उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना काल में चारधाम यात्रा से संबंधित गतिविधियों से जुड़े और आर्थिक मंदी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी है। जहां सीएम धामी ने 200 करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने देवस्थानम बोर्ड में संशोधन करने की बात भी कही है। जिससे राज्य के करीब 1 लाख 63 हजार 661 लोग लाभान्वित होंगे। 

बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 200 करोड़ के आर्थिक पैकेज पर्यटन समेत परिवहन और टिहरी झील में बोटिंग के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए जारी किए है, जो कोरोनाकाल में बुरी तरह से प्रभावित हो गए थे। साथ ही सीएम धामी ने कहा कि सरकार पर्यटन व चारधाम यात्रा से जुड़े कारोबारियों के बैंक खातों में धनराशि दे रही है। इसके अलावा इन क्षेत्रों में व्यावसायिक गतिविधियों के लाइसेंस शुल्क में भी छूट दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने माण्डो का किया स्थलीय निरीक्षण, डीएम को दिये विस्थापन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश

Comments