उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर ग्राम माण्डो का स्थलीय निरीक्षण किया। जहां मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावितों का हाल जाना। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर माण्डो गांव के विस्थापन की प्रक्रिया शुरू करने के डीएम मयूर दिक्षित को निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आपदा में मृतकों के परिजनों से मिल कर उन्हें सान्त्वना दी।
बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी 12 बजे मातली हैलीपेड पहुंचे और कार से माण्डो गांव रवाना हुए। मांडो गांव पहुंचकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ जनपद प्रभारी गणेश जोशी और डीएम मयूर दिक्षित समेत एसपी मणिकांत मिश्रा भी मौजूद रहे। सीएम के गांव में पहुंचने पर लोग भावुक हो गए। भावुक होकर लोगों ने सीएम से मदद मांगी। सीएम ने सभी की समस्याओं को सुना और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
बताते चलें कि दो दिन पहले मांडो औऱ कंकराड़ी गांव में बादल फटने से भारी तबाही मच गई थी। इस हादसे में मां बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में 2 महिलाएं और एक बच्ची थी।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : नदी में डूबने से बच्चे की मौत