Uttarnari header

uttarnari

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्त किए ओएसडी और पीआरओ, शासनादेश जारी

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर अपने विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) और जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं। आपको बता दें 1 दिन पूर्व ही तीन पीआरओ के आदेश निरस्त किए थे। जिसके बाद आज नए आदेश जारी हुए हैं।

जिसके मुताबिक विशेष कार्याधिकारी के तौर पर सत्य प्रकाश रावत और जनसंपर्क अधिकारी के तौर पर भज राम पंवार को नियुक्ति दी गई है। 

बता दें कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी के रूप में तीन कर्मियों की नियुक्ति के आदेश किए गए थे। जिसे बाद में निरस्त कर दिया गया था। जबकि, अब नए आदेश में विशेष कार्य अधिकारी और जनसंपर्क अधिकारी के लिए दो कर्मियों की नियुक्ति के आदेश जारी हुए हैं।  

बताते चलें डॉ सत्य प्रकाश रावत देहरादून महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में समन्वयक के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बीपीएड, एमपीएड, एम फिल और स्पोर्ट्स में पीएचडी की है। बताया जाता है कि डॉ रावत पुष्कर धामी के काफी करीबी हैं।  

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, समूह-ग में 423 पदों पर भर्ती

Comments