Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, समूह-ग में 423 पदों पर भर्ती

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह-ग के इंटरमीडिएट और बीएससी स्तर के 423 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है। बता दें कि 6 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन की लास्ट डेट 19 अगस्त 2021 है। परीक्षा शुल्क जमा कराने की लास्ट डेट 21 अगस्त 2021 है। वहीं, आयु सीमा 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया में सीबीटी परीक्षा होगी। 100 नंबरों की परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।  

यह भी पढ़ें - सांसद अनिल बलूनी की जनता के हित में एक और पहल, उत्तराखण्ड में जल्द खुलेगा "टाटा कैंसर इंस्टिट्यूट"

आपको बता दें कि उत्तराखण्ड पर्यावरण सरंक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में अनुश्रवण सहायक के 8 पद और प्रयोगशाला सहायक के 7 पदों पर भर्ती कराई जाएगी है। वहीं, रेशम विभाग में 2 और निगमों, निकायों और पंचायतों के अंतर्गत पर्यावरण पर्यवेक्षक के 291 पद भरे जाएंगे। उच्च शिक्षा विभाग में प्रयोगशाला सहायक के 87 पद भरे जाने हैं। इसी तरह विधि विज्ञान प्रयोगशाला, उत्तराखण्ड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कारागार विभाग, संस्कृति निदेशालय, जल संस्थान और पशुपालन समेत कई विभागों में खाली पदों पर नियुक्तियां होनी हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : भगवान घण्टाकर्ण की 12 साल बाद कुम्भ की तर्ज पर आयोजित देव यात्रा यज्ञ अनुष्ठान के साथ संपन्न

Comments