उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को अपने स्टाफ में 3 अस्थायी जनसंपर्क अधिकारियों की नियुक्ति कर दी हैं। इनमें राजेश सेठी, मुलायम सिंह रावत एवं सत्यपाल सिंह को शामिल किया गया है। तीनों ही कर्मचारियों ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वहीं, मंगलवार को सचिव गोपाल सिंह मनराल ने जनसंपर्क अधिकारी की नियुक्ति को लेकर आदेश जारी किये थे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड की राजनीति में महिलाएं
बता दें कि जारी आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय में तीनों जनसंपर्क अधिकारी की नियुक्ति 28 फरवरी 2022 तक के लिए की गई है। इन अधिकारियों के वेतन व भत्तों का निर्धारण वित्त विभाग की सहमति पर होगा। उधर, अब सबकी निगाहें मुख्यमंत्री के उस फैसले पर है जिसमें वह अपने विभिन्न विभागों में सलाहकार तैनात करेंगे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए इस साल भी कांवड़ यात्रा को रद्द करने का लिया निर्णय