Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए इस साल भी कांवड़ यात्रा को रद्द करने का लिया निर्णय

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड सरकार ने शिवभक्तों की कांवड़ यात्रा को लेकर बनी असमंजस की स्थिति को दूर कर दिया है। प्रदेश सरकार ने कोरोना के डेल्टा प्लस वेरियंट की पुष्टि होने और कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए कांवड़ यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया है। कोरोना संक्रमण के कारण कांवड़ यात्रा पर लगातार दूसरे साल भी स्थगित किया गया। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरिद्वार को कोरोना महामारी का केंद्र नहीं बनाया जा सकता। आमजन का जीवन बचाना सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : अभी से शुरू कर ले तैयारी, स्टाफ नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के 1865 रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा

बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा के संबंध में सचिवालय में मुख्य सचिव एसएस संधू, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन, अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, सचिव गृह नितेश झा के साथ ही शासन और पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा होने की सूरत में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरियेंट व कोरोना संक्रमण के बढ़ने की आशंका जताई। साथ ही इस संबंध में विशेषज्ञों व जनता की क्या राय है इससे भी अवगत कराया। वहीं, सरकार ने सभी से विचार-विमर्श के बाद कांवड़ यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को पड़ोसी राज्यों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : अगर आप भी कपड़ों को बाहर सूखाने डालते हो तो ये खबर है आपके लिए, पढ़ें, वरना आप भी न हो जाए इसका शिकार

Comments