Uttarnari header

uttarnari

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से की शिष्टाचार भेंट, किया ये आग्रह

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखण्ड से संबंधित विभिन्न रेल परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने रूड़की देवबंद परियोजना में उत्तराखण्ड द्वारा वर्तमान तक दिये गये ₹296.67 करोड़ की धनराशि के अंशदान को पर्याप्त मानते हुए परियोजना के अवशेष कार्यों का वित्त पोषण रेल मंत्रालय, भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा किये जाने, सामरिक उद्देश्य और सीमांत जनपदों के विकास की आवश्यकता को देखते हुए टनकपुर, बागेश्वर रेलवे लाइन का नैरो गेज की बजाय ब्रॉड गेज लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे की स्वीकृति के साथ ही ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल लाइन निर्माण की स्वीकृति का अनुरोध किया। 

इसके साथ ही हरिद्वार-देहरादून रेलवे लाइन के दोहरीकरण हेतु ₹1024 करोड़ की डीपीआर, डोईवाला से ऋषिकेश हेतु सीधी रेल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रायवाला रेलवे स्टेशन पर डायवर्जन लाइन के निर्माण को जल्द स्वीकृति देने का भी आग्रह किया। धामपुर, काशीपुर (वाया जसपुर) रेल लाइन के निर्माण और दिल्ली से रामनगर के लिये कॉर्बेट इको-एक्सप्रेस की जल्द स्वीकृति के साथ ही प्रदेश में "स्टेट लेड" मॉडल के अंतर्गत, भारत नेट फेज-2 परियोजना की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति शीघ्रातिशीघ्र जारी करवाने का भी आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री ने हर संभव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया। 

इस अवसर पर उत्तराखण्ड में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, सचिव रणजीत सिंहा भी उपस्थित थे। 

Comments