उत्तर नारी डेस्क
सीएम बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पिथौरागढ़ दौरे पर जाने वाले थे। परन्तु मौसम के खराब होने से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पिथौरागढ़ दौरा स्थगित हो गया है। तो वहीं मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने भी सभी तैयारियां पूरी कर लीं थीं। पार्टी कार्यकर्ता भी सीएम के स्वागत की तैयारियों में जुटे थे। क्योंकि सीएम का पिथौरागढ़ दौरा काफी अहम माना जा रहा था और पिथौरागढ़ सीएम के गृह जनपद क्षेत्र में भी आता है। तो लोगों की उम्मीदें सीएम से ज्यादा है।
बता दें मुख्यमंत्री सुबह हेलीकॉप्टर से नैनीसैनी हवाई पट्टी पहुंचने वाले थे। इसके बाद डीआरडीओ गेस्ट हाउस में आरएसएस कार्यकर्ताओं से भेंट करने वाले थे। वह मेडिकल कॉलेज, बेस अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण भी करने वाले थे। साथ ही सीएम जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बातचीत कर पहाड़ी जिलों में विकास का नया खाका खींचने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने पर्यटन और चारधाम यात्रा से जुड़े लोगों के लिए 200 करोड़ का आर्थिक पैकेज किया जारी