उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून के पुलिस महकमे से बड़ी खबर सामने आयी है। जहां एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने दो सिपाहियों को ड्यूटी में लापरवाही दिखाने पर एक्शन लेते हुए निलंबित कर दिया है।
बता दें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कांस्टेबल मुकेश कुमार और ओमप्रकाश को कोतवाली नगर में पंजीकृत अभियोग से संबंधित पत्रावली को लापरवाही बरतते हुए खो देने के संबंध में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इससे पहले भी एसएसपी ने ऐसे एक्शन लिए हैं। कुछ वक्त पहले देहरादून एसएसपी ने एक दारोगा और दो कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर लिया था।