Uttarnari header

uttarnari

सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर चीनी नहीं मिलने पर एसडीएम से कार्यवाही की मांग

उत्तर नारी डेस्क 

किच्छा : सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान समय पर नहीं खुलने एवं कार्ड धारकों को चीनी उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाते हुए सभासद ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम ने उन्हें जांच का भरोसा दिलाया है।

शनिवार को वार्ड छह के सभासद प्रतिनिधि जगरूप सिंह गोल्डी की अगुवाई में दर्जनों वार्डवासियों ने एसडीएम नरेश चंद दुर्गापाल को ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि क्रय विक्रय समिति की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को कोटा धारक समय पर नहीं खोलता है। पिछले माह शासन द्वारा चीनी का आवंटन किया गया था, लेकिन दुकानदार ने चीनी का वितरण नहीं किया जिससे लोगों में आक्रोश है। एक तरफ सरकार लोगों को राहत पहुंचाने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर सरकारी समितियां भ्रष्टाचार कर रही है। जगरूप सिंह गोल्डी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कशिश फातिमा ने 94.4 प्रतिशत अंक लाकर कॉमर्स स्ट्रीम में स्कूल मे किया टॉप

Comments