Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : कशिश फातिमा ने 94.4 प्रतिशत अंक लाकर कॉमर्स स्ट्रीम में स्कूल मे किया टॉप

उत्तर नारी डेस्क 

रुद्रपुर : कोरोना महामारी के कारण इस बार सीबीएसई की परीक्षाएं आयोजित नहीं होने के कारण 12वीं के छात्र-छात्राओं के 10वीं और 11वीं के रिजल्ट के साथ ही 12वीं की के आधार पर अंक दिए गए। इस नई व्यवस्था अलग-अलग राय व्यक्त की। कुछ परीक्षाएं आयोजित होती हैं तो वह अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करते जबकि कुछ विद्यार्थियों ने कहा कि परिस्थितियों के हिसाब से हमें इस परीक्षा परिणाम को स्वीकार करना चाहिए। कोरोना महामारी के कारण परीक्षाएं आयोजित करना संभव नहीं था। सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित होने के बाद स्कूली छात्रों के चेहरे खिल उठे।  शुक्रवार को 12वीं का रिजल्ट किच्छा की बेटी  के लिए खुशी की सौगात लेकर आया। अधिकांश स्कूलों में टॉप करने वाले छात्रों में बेटियां ही आगे रहीं। किच्छा शहर के सेंट पीटर स्कूल में  कशिश फातिमा ने 94.4 प्रतिशत अंक लाकर कॉमर्स स्ट्रीम में पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों को देते हुए कहा कि वह रोजाना चार-पांच घंटे पढ़ाई करती थी। उनका मानना है कि रिवीजन पर ज्यादा फोकस रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : सोशल मीडिया पर हरदा का छलका दर्द, बोले- हिम्मत है तो मेरे साथ इनको भी उसी नाम से पुकारिये 

Comments