उत्तर नारी डेस्क
पौड़ी जिले में चोरों के हौंसले बुलंद नजर आ रहें हैं। आये दिन चोरी के घटनाएं सामने आ रही है। इस बार तो चोरों ने आस्था और विश्वास के प्रतीक देवी देवताओं के मंदिर को भी नहीं बख्शा है। आपको बता दें कि अब चोर भगवान के घर को भी निशाना बना रहे हैं। इसी क्रम में अब सतपुली तहसील के अंतर्गत आने वाले कई गांव में किमोली, बंठोली, गोरली, ईड़, कखथून और अन्य कई गांव में बने मंदिरों के ताले तोड़ वहां लगे घंटों, कलश और धातु की बनी मूर्तियों को चोर चुराकर फरार हो गए है। जिससे शांत वादियों मैं रहने वाले भोले-भाले ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं, चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं से यहां की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया की गांव में मैदानी भागों से लगातार कबाड़ी, फेरी वाले और मजदूरी करने वाले लोग आ रहे हैं। वहीं, ग्रामीणों ने आगे बताया कि इन लोगों का पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं हुआ हैं। कई लोग तो यहां रह भी रहे हैं, यह लोग कौन हैं, कहां से आए हैं इनका कोई अपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है इसकी जानकारी ना तो ग्रामीणों को है और ना ही पुलिस के पास है। अगर जल्द ही इन चोरों को ना पकड़ा या तो गांव वालों के घर तक सुरक्षित नहीं रहेंगे। क्योंकि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों का माहौल इतना शांत है कि ग्रामीण अपने घरों पर ताले तक नहीं लगाते।