Uttarnari header

uttarnari

खुशखबरी : उत्तराखण्ड के कुशाग्र जोशी ने देश में लहराया परचम, एनडीए की परीक्षा में हासिल की 37वीं रैंक

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के लोगों ने एनडीए की प्रवेश परीक्षा में देशभर में पहली और दूसरी रैंक हासिल कर अपना परचम लहराया है। इसके साथ ही उन्होंने टॉप सेवन में पांच स्थान कब्जाए हैं।

बता दें नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) की प्रवेश परीक्षा में दून के राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआईएमसी) के कैडेट्स ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। जहां उत्तराखण्ड के कुशाग्र जोशी ने देशभर में 37वीं रैंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया है। कुशाग्र जोशी के पिता अतुल शर्मा स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि कुशाग्र ने इसी वर्ष 12वीं पास की है। तो वहीं आरआईएमसी एएओ लेफ्टिनेंट कर्नल ज्ञान रंजन साहू ने बताया कि कैडेट आदित्य सिंह राणा ने देशभर में पहला और नकुल सक्सेना ने दूसरा स्थान हासिल किया है। इसके अलावा मानिक तुरन ने चौथी, भरत ने पांचवीं और सचिन कुमार ने सातवीं रैंक हासिल की है। कॉलेज के कुल 18 कैडेट्स ने एनडीए में सफलता हासिल की है।

कमांडेट कर्नल अजय कुमार के कुशल नेतृत्व में कोरोना महामारी के बावजूद भी कैडेट्स की ट्रेनिंग जारी रखी। कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करते हुए प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार किया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कैडेट को कोरोना से सुरक्षित रखने और बेहतर ट्रेनिंग देने की चुनौती थी, जिससे जूझते हुए बेहतर परिणाम हासिल करने में कामयाब रहे हैं। 

Comments